साहिबगंज, जुलाई 22 -- साहिबगंज। झारखंड विद्युत आपूर्ति प्रमंडल के तहत संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक मंगलवार को डीसी हेमंत सती की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित उनके कार्यालय प्रकोष्ठ में हुई। बैठक में मुख्य रूप से मुख्यमंत्री उज्ज्वला योजना और रिवैम्प्ड डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम (आरडीएसएस) के कार्यों की गहन समीक्षा की गई। डीसी ने आरडीएसएस योजना के तहत धीमी गति से चल रहे कार्यों पर असंतोष व्यक्त करते हुए संबंधित संवेदक को शो कॉज का जवाब समर्पित करने के निर्देश दिये। डीसी ने उपस्थित विद्युत बोर्ड के पदाधिकारियों को योजनाओं में गुणवत्ता के साथ समयबद्धता सुनिश्चित करने का निर्देश देते हुए कहा कि जनता को निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करना प्राथमिकता है। बैठक में कार्यपालक अभियंता विद्युत शंभूनाथ चौधरी समेत अन्य इंजीनियर मौजूद थे...