फरीदाबाद, मई 6 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। जिला प्रशासन के अलावा ग्रेटर फरीदाबाद स्थित बहुमंजिला वाली सोसाइटी की आरडब्ल्यूए भी मॉकड्रिल के जरिये आपात स्थिति से निपटने का प्रशिक्षण देंगी। ग्रेटर फरीदाबाद की कई सोसाइटी शनिवार या रविवार को मॉकड्रिल की तैयारी कर रहे हैं। जिला प्रशासन की ओर मॉकड्रिल के जरिये अपने तैयारियों का जायजा लिया जाएगा। इसमें पूरा सरकारी तंत्र अपनी भूमिका निभाता नजर आएगा। मॉक ड्रिल के दौरान उजागर होने वाली कमियों को दूर किया जाएगा। केंद्र सरकार की इस मॉक ड्रिल में ग्रेटर फरीदाबाद की सोसाइटी भी अपना योगदान देंगी। बता दें कि स्मार्ट सिटी में 80 से अधिक बहुमंजिला इमारतों वाली सोसाइटी हैं और इनमें दो लाख से अधिक परिवार रहते हैं। इन 80 में से करीब 50 से अधिक सोसाइटी में बेसमेंट बने हुए हैं। इन बेसमेंट को बंकर के रूप में प...