गाज़ियाबाद, अप्रैल 10 -- गाजियाबाद। आरडब्ल्यूए फेडरेशन का चुनाव फिर कुछ दिन के लिए स्थगित हो गया है। यह चुनाव 20 अप्रैल को होना था। चुनाव की नई तिथि 15 तक घोषित कर दी जाएगी। नौ साल बाद आरडब्ल्यूए फेडरेशन का चुनाव 20 अप्रैल को होना था। इसके लिए पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी पीयूष राय को चुनाव अधिकारी बनाया गया था।चार अप्रैल को मतदाता सूची जारी की गई थी। इसको लेकर 9 अप्रैल तक आपत्तियां मांगी गई थी। इसके बाद दोनों पक्षों का आरोप था कि मतदाता सूची गलत है। पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी एवं आरडब्ल्यूए फेडरेशन के चुनाव अधिकारी पीयूष राय ने बताया कि दोनों पक्षों को मिलाकर एक कमेटी का गठन किया गया है। जो 15 अप्रैल तक अनंतिम मतदाता सूची उपलब्ध कराएगी। इसके बाद इस सूची को लेकर आपत्ति मांगी जाएगी।अगर कोई आपत्ति आती है तो साक्ष्य देखकर निस्तारण किया जाएगा। ...