नोएडा, जुलाई 9 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। शहर में आरडब्ल्यूए ने बुधवार को प्राधिकरण के उद्यान विभाग के सहयोग से पौधरोपण अभियान चलाया। इस दौरान पौधों की देखभाल शहर को हरा-भरा बनाने के लिए शपथ दिलाई। सेक्टर-100 के दा विला में आरडब्ल्यूए अध्यक्ष प्रमोद अवाना ने नेतृत्व में आरडब्ल्यूए पदाधिकारी और सेक्टर के लोगों ने पौधरोपण किया। सेक्टर की ए, बी और सी ब्लॉक ग्रीन बेल्ट और सड़क के किनारे पौधे लगाए। सेक्टर-22 के एच ब्लॉक में आरडब्ल्यूए पदाधिकारी और सेक्टर के लोगों ने मिलकर पौधरोपण किया। सेक्टर की ग्रीन बेल्ट में फलदार पौधे लगाए गए। आरडब्ल्यूए अध्यक्ष प्रदीप वोहरा और महासचिव सोमपाल सिंह उर्फ सुमित ने बताया कि पौधे लगाने के साथ ही संरक्षण की भी शपथ ली गई। सेक्टर-52 अरावली अपार्टमेंट में 11 पौधे कनेर के लगाए गए। आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष ओपी यादव ने ...