गाज़ियाबाद, नवम्बर 16 -- गाजियाबाद, कार्यालय संवाददाता। 24 घंटे ट्रैफिक जाम से नया गंज तथा रमतेराम रोड के निवासी परेशान हैं। आरोप है कि इस संबंध में कई बार अधिकारियों को शिकायत की गई है, लेकिन इस पर ध्यान नहीं दिया गया। आरडब्ल्यूए ने जाम से मुक्ति दिलाने के लिए प्रभावी कदम उठाने की मांग की है। नया गंज रेजिडेंट्स वेल्फेयर एसोसिएशन अध्यक्ष उपेंद्र गोयल ने आरोप लगाया कि रमतेराम रोड पर दुकानदारों की मनमानी, फुटपाथ घेरने, सामान के उतारने- चढ़ाने और उनके ग्राहकों द्वारा सड़क को पार्किंग में बदल देने की वजह से सड़कों पर ट्रैफिक की बदहाल स्थिति है। प्रशासन और पुलिस को कई बार इसकी शिकायत की गई है, लेकिन स्थिति सुधरने के बजाए दिन-प्रतिदिन खराब होती जा रही है। अधिकारियों की अनदेखी के चलते यहां के निवासी नारकीय जीवन जीने को विवश हैं। उपेंद्र गोयल ने ...