नोएडा, अप्रैल 20 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। शहर की रेजीडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (आरडब्ल्यूए) ने विद्युत निगम से सेक्टर का फीडर अलग करने की मांग की है। गांव और सेक्टर का फीडर एक होने की वजह से निर्बाध आपूर्ति में दिक्कतें आ रही है। ऐसे में गांव के साथ सेक्टर के लोगों को भी कटौती का सामना करना पड़ता है। दरअसल, जिले में विद्युत निगम के 10 ऐसे फीडर है, जिन फीडर से गांव और सेक्टर दोनों को बिजली आपूर्ति की जाती है। ऐसे में गांव में कोई लोकल फाल्ट होने पर सेक्टर की भी आपूर्ति बाधित हो जाती है। इस तरह गांव के लोगों के साथ सेक्टर के लोगों को भी बिजली कटौती झेलनी पड़ती है। इस तरह की समस्या को लेकर सुनसाइन अपार्टमेंट सेक्टर-122 की आरडब्ल्यूए ने विद्युत निगम को पत्र लिखा है। पत्र लिखकर पर्थला गांव से सोसाइटी का फीडर अलग करने की मांग की है। सोसाइटी के आ...