गाज़ियाबाद, नवम्बर 24 -- गाजियाबाद। सिद्धार्थ विहार स्थित गंगा यमुना हिंडन अपार्टमेंट की आरडब्ल्यूए के पदाधिकारी सोसाइटी में व्याप्त समस्याओं के समाधान को लेकर सोमवार को लखनऊ में आवास आयुक्त से मिलने पहुंचे। आरडब्ल्यूए अध्यक्ष एएन त्रिपाठी ने बताया कि आवास आयुक्त से मुलाकात के दौरान सोसाइटी के जर्जर भवन, उनकी मरम्मत एवं रंगाई-पुताई, मेंटेनेंस ऑफिस का निर्माण आदि के संबंध में बात की। साथ ही सोसाइटी का विद्युत ढांचा यूपीपीसीएल को हैंडओवर करने, लिफ्टों की मरम्मत , डीजी सेट चालू कराने की मांग की। आरडब्ल्यूए पदाधिकारियों का कहना है कि इस संबंध में पहले भी ज्ञापन दिया था, लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं हुआ है। मीडिया प्रभारी कैलाश चंद्र शर्मा ने बताया आवास आयुक्त ने गंभीरता के साथ समस्याओं को सुना और जल्द समाधान का आश्वासन दिया है। इसी के साथ आरड...