गाज़ियाबाद, मई 12 -- ट्रांस हिंडन, संवाददाता। कौशांबी स्थित हिमगिरी अपार्टमेंट में रविवार को हुए आरडब्ल्यूए चुनाव में सुमित कश्यप को अध्यक्ष चुना गया है। चुनाव समिति के अधिकारी प्रेम प्रकाश गोगिया, विक्रम सिंह और सुशील कुमार सिंह की मौजूदगी में चुनाव संपन्न हुए। प्रेम प्रकाश गोगिया ने बताया कि आरडब्ल्यूए चुनाव में सोसाइटी के लगभग 53 फीसदी निवासियों ने सक्रिय रूप से भाग लेते हुए मतदान किया। चुनाव संपन्न होने पर अध्यक्ष सुमित कश्यप, महासचिव मुकुल गुप्ता, उपाध्यक्ष सुरेश सिंह रावत, संयुक्त सचिव प्रवीण कुमार, कोषाध्यक्ष कुंवर राज सिंह और कार्यकारी सदस्य के रूप में सुनीता सिंह, रश्मि, आरएस चौहान, राजेश वर्मा, मुनेश शर्मा चुने गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...