नोएडा, जून 2 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। सेक्टर ओमीक्रोन-2 में रविवार को आरडब्ल्यूए चुनाव को लेकर वोट डालकर घर जा रहे युवक पर रास्ते में रोककर लोहे की रॉड से हमला किया गया। पीड़ित ने एक नामजद आरोपी और उसके दो अज्ञात साथियों पर हमला करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। सेक्टर में रहने वाले रघुराज सिंह ने पुलिस से शिकायत की कि ललित नाम के एक युवक ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर उन पर हमला किया। लोहे की रॉड से सिर पर वार किया गया। पीड़ित का आरोप है कि पूर्व में उन्होंने एक मकान मालिक के साथ मिलकर आरोपी किरायेदार ललित से घर खाली करवाया था। इसके बाद से वह उनसे रंजिश मान रहा है। इसी के चलते आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर मारपीट की। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी ललित और उसके दो अज्ञात साथियों के खिलाफ म...