गाज़ियाबाद, नवम्बर 14 -- ट्रांस हिंडन। इंदिरापुरम थाना क्षेत्र की एक सोसाइटी में आरडब्ल्यूए के चुनाव के दौरान महिलाओं में आपस में मारपीट हो गई। आरोप है कि दो महिलाओं ने एक बुजुर्ग महिला पर हमला किया। घटना दो अक्तूबर की है, सोसाइटी के चुनाव अधिकारी की शिकायत पर 12 अक्तूबर को थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई है। रेगेलिया हाइट्स सोसाइटी के चुनाव अधिकारी अंकित राय के अनुसार 2 अक्तूबर को सोसाइटी में आरडब्ल्यूए के चुनाव के लिए मतदान चल रहा था। शाम लगभग साढ़े पांच बजे सोसाइटी में रहने वाली अमिता धवन और सुनिता सिंह ने सोसाइटी में ही रहने वाली बुजुर्ग महिला कीर्ति सक्सेना के साथ हाथापाई की। वह कैंसर पेशेंट हैं, उनका गला दबाया गया। पूरी घटना सोसाइटी में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गया। घटना की सूचना डायल-112 पर भी दी गई थी और पुलिस मौके पर पहुंची थी।...