नई दिल्ली, नवम्बर 16 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। राजधानी में लाल किले के पास हुए बम धमाके के बाद दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा करते हुए विभिन्न आरडब्ल्यूए के साथ लगातार बैठकें शुरू कर दी हैं। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी अलग-अलग इलाकों में जाकर सोसायटी प्रतिनिधियों से सतर्कता बढ़ाने और संदिग्ध गतिविधियों पर तुरंत सूचना देने की अपील कर रहे हैं। बैठकों में आरडब्ल्यूए को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि सोसायटी और अपार्टमेंट परिसरों में रहने वाले नए किरायेदारों के आधार और वोटर कार्ड की अनिवार्य जांच सुनिश्चित की जाए। साथ ही माली, घरेलू सहायिका, प्लंबर, इलेक्ट्रिशियन और अन्य स्टाफ के पहचान दस्तावेज पुलिस के साथ मिलकर सत्यापित करने के लिए कहा गया है। यह पूरा अभियान स्थानीय पुलिस अधिकारियों की निगरानी में चलेगा। उत्तर-पश्चिम जिले में ह...