फरीदाबाद, अगस्त 31 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। ग्रेटर फरीदाबाद के सेक्टर-86 स्थित बीपीटीपी प्रिसेंस पार्क में आरडब्ल्यूए और डाॅग लवर महिला का मामला अब थाने में पहुंच गया है। आरडब्ल्यूए ने महिला के खिलाफ 29 अगस्त को, जबकि महिला ने रविवार को खेड़पुल पुलिस को शिकायत दी। दोनों पक्ष एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं। आरडब्ल्यूए उप प्रधान रमणीक चहल सहित अन्य ने बताया कि स्थानीय निवासी दिव्या नायक के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट के आदेश की अवहेलना, धमकी देने और तय स्थान होने के बाद भी टावर की सीढ़ियों, पार्किंग तथा बच्चों के बैठने की जगह पर कुत्तों को खाना खिलाने को लेकर पुलिस में शिकायत दी गई है। महिला द्वारा इंटरनेट मीडिया पर आरडब्ल्यूए पदाधिकारियों का नंबर साझा कर बाहरी लोगों से धमकी दिलवाने और सिक्योरिटी स्टाफ पर छेड़छाड़ का झूठा मुकदमा दर्ज कराने की ध...