चक्रधरपुर, जून 29 -- मनोहरपुर। आरटीसी पब्लिक स्कूल के छात्र सौरभ विषय की संदिग्ध मौत के बाद शनिवार को स्कूल परिसर में शिक्षकों और छात्रों ने भावभीनी श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर शिक्षकों और छात्रों ने बारी-बारी से सौरभ की तस्वीर पर श्रद्धा-सुमन अर्पित की और नमन किया। मौके पर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया। उसके बाद छुट्टी दे दी गई। स्कूल प्रबंधन ने कहा है कि प्रशासनिक जांच की वजह से घटना के तुरंत बाद स्कूल में एक दिन का अवकाश नहीं किया जा सका। वहीं स्कूल प्रबंधन ने भी घटना की निष्पक्ष जांच की मांग की है ताकि सच्चाई सामने आ सके। कहा स्कूल प्रबंधन हर प्रकार के जांच में सहयोग करेगा। इस मौके पर पूर्व प्राचार्य राजधन महतो, दुबेश्वर महतो, सुशांत रथ, शशिभूषण महतो के अलावा अन्य शिक्षक, शिक्षकेतर कर्मी और स्कूल के सभी छात्र आदि ...