बस्ती, दिसम्बर 6 -- बस्ती। पुलिस अधीक्षक अभिनंदन शुक्रवार की सुबह पुलिस लाइन का निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान आरटीसी रिक्रूट आरक्षियों को मिल रही सुविधाओं को जांचा। उनके रहने वाले बैरक व उनके उपयोग के लिए बने शौचालय व बाथरुम, हौज आदि का निरीक्षण कर उसमें निरंतर साफ-सफाई व अन्य सुधार के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया। बैरक व स्टोर का निरीक्षण कर आवश्यकता वाले सामानों की उपलब्धता के साथ विशेष रखरखाव का निर्देश दिया। इस दौरान मुल्जिम ड्यूटी में लगे पुलिस अधिकारीव कर्मियों को उनके कर्तव्यों/ दायित्वों के संबंध में ब्रीफ करते हुए निर्देशित किया। पुलिस लाइन पहुंचे कप्तान ने साप्ताहिक परेड का निरीक्षण कर सलामी परेड में सम्मिलित पुलिस कर्मियों व आरटीसी रिक्रूट आरक्षियों के टर्नआउट को चेक किया। शारीरिक रूप से फिट रहने के लिए दौड़ लगवाई गई व परेड के...