बदायूं, फरवरी 22 -- एसएसपी डॉ. बृजेश कुमार सिंह ने शुक्रवार को पुलिस लाइन स्थित आरटीसी बैरक का निरीक्षण किया। यह निरीक्षण आगामी रिक्रूट आरक्षियों के प्रशिक्षण की तैयारियों को परखने के उद्देश्य से किया गया। एसएसपी ने बैरक की व्यवस्थाओं, प्रशिक्षण स्थलों, भोजनालय, शौचालय और अन्य मूलभूत सुविधाओं का बारीकी से जायजा लिया। कहा, प्रशिक्षुओं को उच्च गुणवत्ता वाली सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं। एसएसपी ने अनुशासन, सुरक्षा व्यवस्था और प्रशिक्षुओं के लिए आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता पर विशेष ध्यान दिया। कहा कि प्रशिक्षण के दौरान अनुशासन बनाए रखना अत्यंत आवश्यक है, ताकि भविष्य में ये रिक्रूट आरक्षी एक सशक्त और कुशल पुलिस बल का हिस्सा बन सकें। यह तय नहीं हुआ कि आरटीसी प्रशिक्षण के रिक्रूट आरकक्षी कहां से आयेंगे। क्योंकि अभी सभी सेंटरों पर रिक्रूट आरक्षियों ...