रांची, नवम्बर 14 -- अनगड़ा, प्रतिनिधि। आरटीसी पब्लिक स्कूल अनगड़ा में बाल दिवस के मौके पर पर बाल दिवस एवं बाल भोज का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान बच्चों के लिए सांस्कृतिक, मनोरंजक और समूह गतिविधियों का आयोजन किया गया। मौके पर बाल भोज का आयोजन किया गया। प्राचार्य नरेंद्रनाथ महतो ने कहा कि बच्चे देश के भविष्य हैं। उनका संरक्षण, प्रोत्साहन और सही मार्गदर्शन ही एक मजबूत राष्ट्र का निर्माण करता है। कार्यक्रम की सफलता में शिक्षिकाओं का योगदान रहा। मौके पर शिक्षिका गायत्री सुधारशी, रिंकी कुमारी, प्रियांका, ललिता, फुलेश्वरी, कल्याणी और अंजलि आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...