रांची, दिसम्बर 8 -- अनगड़ा, प्रतिनिधि। आरटीसी पब्लिक स्कूल, अनगड़ा में आयोजित दो दिनी प्रथम बिरसा मुंडा झारखंड राज्य ओपन कराटे टूर्नामेंट का रविवार को संपन्न हो गया। समापन समारोह में कराटे के विभिन्न इवेंट्स के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। इस टूर्नामेंट में झारखंड के विभिन्न जिलों बोकारो, धनबाद, हजारीबाग, गिरिडीह, रामगढ़ और रांची के प्रतिभागी शामिल हुए। विजेताओं में बालक वर्ग में आर्यन कुमार, अभिराज मुंडा और विवेक कच्छप तथा बालिका वर्ग में पूजा कुमारी, अनन्या टोप्पो और खुशी कुमारी शामिल हैं। पुरस्कार वितरण मुख्य अतिथि गोमिया के पूर्व विधायक डॉ लंबोदर महतो, राजेश कुमार विश्वकर्मा, स्कूल के निदेशक डॉ रुद्र नारायण महतो और पूर्व सांसद रामटहल चौधरी ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में शिहान विमल आनंद नाग, सेंसई महादेव गोप और प्रिंसिपल नरेंद्र...