रांची, जुलाई 12 -- अनगड़ा, प्रतिनिधि। आरटीसी पब्लिक स्कूल में शनिवार को पर्यावरण संरक्षण को लेकर पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। नर्सरी से लेकर 11वीं तक के विद्यार्थियों ने फलदार, फूलदार और छायादार लगाए। प्रत्येक विद्यार्थी एक पौधा अपनी मां के नाम समर्पित किया। पौधरोपण के साथ चित्रकला, नारा लेखन और भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रधानाचार्य नरेंद्रनाथ महतो ने विद्यार्थियों से कहा पौधरोपण केवल प्रकृति की सेवा नहीं, बल्कि यह जीवन देनेवाली धरती मां को सम्मान देने का कार्य है। विद्यालय के सभी शिक्षक और छात्रों ने पौधों की नियमित देखभाल करने की शपथ ली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...