रांची, अप्रैल 10 -- अनगड़ा, प्रतिनिधि। आरटीसी पब्लिक स्कूल अनगड़ा के शिक्षकों ने गुरुवार को शिक्षा के प्रति जागरुकता अभियान चलाया। शिक्षकों ने बताया कि अधिक से अधिक बच्चों को शिक्षा से जोड़ने के उद्देश्य से नए सत्र में नर्सरी से 12वीं तक विद्यालय में प्रवेश निःशुल्क रखा गया है। विद्यालय के शिक्षकों ने कुल 40 गांव का दौरा किया। इसके तहत व्यक्तिगत संवाद, पंफलेट वितरण और माता-पिता से सीधे संवाद के माध्यम से प्रवेश प्रक्रिया की जानकारी दी गई। विद्यालय के प्राचार्य नरेन्द्रनाथ महतो ने बताया कि हमारा उद्देश्य शिक्षा को प्रत्येक घर तक पहुंचाना है, ताकि ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे भी उत्कृष्ट शिक्षा प्राप्त कर सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...