रांची, मई 27 -- सिल्ली, प्रतिनिधि। आरटीसी पब्लिक स्कूल सिंगपुर मुरी का मैट्रिक का परिणाम शत- प्रतिशत रहा। विद्यालय के किशोर कुमार महतो ने 96.80 प्रतिशत अंक लाकर विद्यालय और प्रखंड टॉपर बने। विद्यालय के कुल 217 बच्चे 10वीं के मौट्रिक परीक्षा में शामिल हुए थे, जिसमें 187 प्रथम और 30 द्वितीय श्रेणी में सफल हुए। किशोर के अलावा स्कूल में नौ छात्र विद्यालय टॉप-10 में उत्तीर्ण हुए। इनमें सूरज कुमार साहू 96 प्रतिशत,अंजलि कुमारी 96,पवन कुमार 95, राजीव कुमार 95, काजल महतो 94.40, रशमी कुमारी 94.40, सीमा कुमारी 94, प्रियंका कुमारी 93.60, पूजा कुमारी 93.40, प्रियंका कुमारी 93.20 और पूजा कुमारी ने 93 प्रतिशत अंक प्राप्त किया हैं। बच्चों की सफलता पर विद्यालय के संचालक शोभाराम महतो, सचिव मोतीलाल महतो, प्राचार्य तुलसीदास महतो ने प्रसन्नता जाहिर की। सभी बच...