रांची, सितम्बर 27 -- अनगड़ा, प्रतिनिधि। आरटीसी पब्लिक स्कूल अनगड़ा में शनिवार को स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत बैनर-पोस्टर प्रतियोगिता, निबंध लेखन प्रतियोगिता, क्विज शामिल थी। साथ ही छात्रों द्वारा स्वच्छता जागरुकता रैली निकाली गई। इसमें बच्चों ने समाज को स्वच्छता का संदेश दिया। विद्यालय परिवार ने इस अभियान के माध्यम से यह संकल्प लिया कि स्वच्छता केवल एक दिन का काम नहीं, बल्कि एक सतत आदत बननी चाहिए। विद्यालय के प्राचार्य नरेंद्रनाथ महतो ने कहा कि स्वच्छता से ही स्वस्थ समाज और उज्ज्वल भविष्य का निर्माण संभव है। हम सभी को स्वच्छता को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाना चाहिए। मौके पर विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...