अमरोहा, दिसम्बर 6 -- डिडौली स्थित आरटीसी कैंपस में शुक्रवार को एसपी अमित कुमार आनंद ने साप्ताहिक परेड की सलामी ली तथा निरीक्षण किया। परेड में एकरूपता व अनुशासन बनाए रखने के लिए टोलीवार स्क्वाड ड्रिल करवाई, ड्रील की जानकारी भी दी। रिक्रूट आरक्षियों को फायरिंग ड्रिल का विशेष अभ्यास कराया गया, जिसमें उन्हें भूमि पर निर्धारित फायरिंग पोज़िशन में सही लक्ष्य साधने, हथियार संचालन, सुरक्षा मानकों के पालन तथा समन्वयित तरीके से फायरिंग लाइन तैयार करने का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान निरीक्षण कर एसपी ने आरक्षियों की तकनीकी त्रुटियों को सुधारते हुए व्यवहारिक दक्षता बढ़ाने के लिए आवश्यक निर्देश दिए। यूपी-112 पीआरवी का भी निरीक्षण किया। एसपी ने पीआरवी में मौजूद दंगा नियंत्रण उपकरणों, फर्स्ट एड किट व अन्य उपकरणों की नियमित सफाई और देखरेख के बा...