अमरोहा, अगस्त 2 -- आरटीसी कैंपस में शुक्रवार को एसपी अमित कुमार आनंद ने परेड की सलामी ली। टोलीवार पुलिसकर्मियों का टर्न आउट चेक किया। सभी पुलिसकर्मियों को शारीरिक और मानसिक रूप से फिट रहने के लिए दौड़ लगवाई। परेड के बाद यूपी-112 पीआरवी का भी निरीक्षण किया। एसपी ने पीआरवी में मौजूद दंगा नियंत्रण उपकरणों, फर्स्ट एड किट व अन्य उपकरणों की नियमित सफाई और देखरेख के बारे में दिशा-निर्देश दिए। साथ ही पीआरवी वाहनों पर तैनात पुलिसकर्मियों से उनके उपकरणों और संचालन के बारे में भी पूछताछ की। पुलिसकर्मियों से शस्त्र हैंडलिंग का अभ्यास कराया तथा फील्ड यूनिट टीम द्वारा घटनास्थल के निरीक्षण के संबंध में जानकारी दी। इसके बाद आरटीसी कैंपस का भ्रमण कर सुविधाओं का जायजा लिया। भोजनालय, रीडिंग रूम (लाइब्रेरी), कैंटीन, मनोरंजन कक्ष, जिम, आरटीसी कार्यालय, कैश शा...