रांची, सितम्बर 8 -- रांची, संवादादता। आरटीसी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी ओरमांझी में आठ से 26 सितंबर तक छात्र इंडक्शन कार्यक्रम (एसआईपी) का आयोजन किया गया। कार्यक्रम नए प्रवेशित बीटेक और डिप्लोमा छात्रों के लिए रखा गया है। सोमवार को कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि पूर्व सांसद रामटहल चौधरी शामिल हुए। चौधरी ने कहा कि युवा शक्ति ही देश की सबसे बड़ी पूंजी है। छात्र तकनीकी शिक्षा प्राप्त कर समाज और राष्ट्र को नई दिशा दे सकते हैं। धैर्य परिश्रम और ईमानदारी से ही आप बड़ी ऊंचाइयों तक पहुंच सकते हैं। वहीं सांस्थान के निदेशक डॉ एपी सिंह ने कहा कि एसआईपी का उद्देश्य केवल छात्रों को कक्षाओं और प्रयोगशालाओं से परिचित कराना नहीं है। उन्हें संस्थान की संस्कृति अनुशासन और नैतिक मूल्यों से जोड़ना है। तकनीकी ज्ञान के साथ-साथ सामाजिक सरोकारों और नैतिकता का ब...