रांची, नवम्बर 26 -- ओरमांझी, प्रतिनिधि। आरटीसी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आरटीसी आईटी), आनंदी, कांके में बुधवार को 17वां स्थापना दिवस मनाया गया। समारोह में मुख्य अतिथि झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार, संस्थान के अध्यक्ष पूर्व सांसद रामटहल चौधरी, राज्यसभा सांसद सह भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष आदित्य प्रसाद साहू और झारखंड तकनीकी विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ डीके सिंह शामिल हुए। राज्यपाल ने छात्र-छात्राओं से कहा कि नवाचार, उद्यमिता, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और राज्य का विकास मौजूदा समय में सबसे जरूरी है। उन्होंने कहा कि सफल वही होता है जो सीखना बंद नहीं करता है, जो विद्यार्थियों और शिक्षकों दोनों के लिए प्रेरणादायक है। राज्यपाल ने इस दिन को संविधान दिवस का संयोग बताते हुए कहा कि भारत आज विश्व की चौथी अर्थव्यवस्था है और जल्द ही तीसरा स्थान हासि...