रांची, जून 5 -- ओरमांझी प्रतिनिधि। इंटरमीडिएट कला संकाय के परीक्षा में आरटीसी इंटर कॉलेज ओरमांझी दड़दाग का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा। कॉलेज के छात्र हिमांशु कुमार ने 78.8 प्रतिशत अंक लाकर कॉलेज का टॉपर रहा। वहीं दूसरे स्थान पर सचिन ठाकुर 76.8 प्रतिशत और तीसरे स्थान पर अंजलि कुमारी को 76 प्रतिशत अंक मिला। इस वर्ष कॉलेज से कुल 349 छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल हुई। 167 छात्र प्रथम श्रेणी से 176 छात्रों को द्वितीय श्रेणी से और तीन छात्र तृतीय श्रेणी से पास हुए। दो छात्र परीक्षा में अनुपस्थित थे। इस वर्ष परीक्षा परिणाम पिछले वर्ष से बेहतर है। कोट : प्राचार्य बीबी नीरज, आरटीसी इंटर कॉलेज इंटरमीडिएट कला परीक्षा परिणाम काफी बेहतर है। आने वाले वर्षों में अपेक्षा करते हैं कि सभी छात्र-छात्राएं प्रथम श्रेणी से पास हों। परीक्षा परिणाम का श्रे...