जमशेदपुर, मई 31 -- जमशेदपुर, वरीय संवाददाता एंटीजेन टेस्ट में कोरोना पोजिटिव आई महिला का शनिवार को आरटीपीसीआर जांच निगेटिव आया। यह टेस्ट उसके पति का भी कराया गया था। वह भी निगेटिव आया है। शुक्रवार को इन लोगों का सैंपल लिया गया था। सर्विलांस पदाधिकारी डा. असद अयूब ने कहा कि लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है बल्कि सावधानी रखने की जरूरत है। महिला दिल्ली से लौटी थी जिसके बाद से उसे बुखार और जॉंडिस की शिकायत मिली थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...