भागलपुर, अगस्त 7 -- नगर पंचायत कार्यालय स्थित आरटीपीएस काउंटर पर इन दिनों जाति, निवास और आय प्रमाण पत्र के ऑनलाइन आवेदन में तकनीकी बाधा आ रही है। सर्वर में लगातार आ रही खराबी के कारण आवेदकों के आवेदन लंबित हो रहे हैं। खासकर उनलोगों को अधिक परेशानी हो रही है, जिन्हें मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान के तहत दस्तावेजों की अनिवार्यता पूरी करनी है। चुनाव आयोग के निर्देशानुसार मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने अथवा त्रुटि सुधार के लिए प्रमाण पत्रों की अनिवार्यता तय की गई है। ऐसे में जाति, निवास व आय प्रमाण पत्र के बिना आवेदन प्रक्रिया अधूरी रह जा रही है। लोग कई दिनों से आरटीपीएस काउंटर का चक्कर काट रहे हैं, लेकिन सर्वर दुरुस्त नहीं होने से उन्हें निराश लौटना पड़ रहा है। कर्मचारियों के अनुसार, जिला स्तर पर भी सर्वर की गड़बड़ी की शिकायत भेजी गई है, लेकि...