सीतामढ़ी, जनवरी 4 -- सीतामढ़ी। जन शिकायत, आरटीपीएस एवं अन्य जनसेवाओं में अनावश्यक विलंब और लापरवाही को लेकर जिला प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। कलेक्ट्रेट के विमर्श सभा कक्ष में शनिवार को प्रभारी डीएम संजीव कुमार की अध्यक्षता में आयोजित समीक्षात्मक बैठक में अधिकारियों को स्पष्ट चेतावनी दी गई कि निर्धारित समय सीमा के भीतर सेवाएं नहीं देने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। प्रभारी डीएम ने कहा कि आरटीपीएस अधिनियम नागरिकों को त्वरित और पारदर्शी सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए बनाया गया है, लेकिन यदि इसमें लापरवाही बरती जाती है तो संबंधित पदाधिकारी जिम्मेदार माने जाएंगे। उन्होंने दो टूक शब्दों में कहा कि देरी, शिथिलता और गैर-जिम्मेदाराना रवैया अब कतई स्वीकार नहीं किया जाएगा। बैठक के दौरान जाति, आय, आवासीय प्रमाण-पत्र, दाखिल-खारिज, पेंशन योजनाएं एवं अन्य ज...