बिहारशरीफ, जुलाई 9 -- फोटो: 9 नूरसराय 04: नूरसराय आरटीपीएस कार्यालय में निष्पादन कार्य का जायजा लेते सीओ दीपक कुमार। नूरसराय, निज प्रतिनिधि। लोक सेवा अधिकार (आरटीपीएस) के तहत आवेदनों के समय पर निपटारे के मामले में नूरसराय अंचल ने पूरे जिले में पहला स्थान हासिल किया है। बुधवार को हुई जिला स्तरीय समीक्षा बैठक में यह जानकारी सामने आई। नूरसराय ने कुल 12,985 आवेदनों में से 7,856 का निपटारा कर 61 फीसदी का डिस्पोजल रेट हासिल किया। वहीं, हिलसा और राजगीर जैसे अंचलों का प्रदर्शन कमजोर पाया गया। जिन्हें सुधार का निर्देश दिया गया है। सीओ दीपक कुमार ने कहा कि आगामी परीक्षाओं और मतदाता पुनरीक्षण को देखते हुए सभी प्रमाण पत्र समय पर और पारदर्शिता के साथ जारी करने का सख्त निर्देश दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...