किशनगंज, जनवरी 31 -- किशनगंज। जिला पदाधिकारी विशाल राज की अध्यक्षता में आरटीपीएस के कार्यों की समीक्षा बैठक गुरुवार को कार्यालय वेश्म में आहुत की गई। लोक सेवाओं का अधिकार अधिनियम 2011 के तहत आम नागरिकों को प्रदान की जाने वाली सेवाओं से संबंधित लंबित एवं समय सीमा समाप्त आवेदनों का निष्पादन हेतु समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। जिले के सभी पदाधिकारी की उपस्थिति में इस अधिनियम के सफल क्रियान्वयन एवं प्रभावी ढंग से संचालन हेतु विस्तृत समीक्षा की गई। समीक्षा बैठक में सामान्य प्रशासन विभाग (जाति, आय, आवासीय, ईडब्लूएस, ओबीसी इत्यादि) में सभी अंचल कार्यालयों, अनुमंडल कार्यालय, एवं जिला पदाधिकारी कार्यालय में समय सीमा के अंदर ऑनलाइन के माध्यम से लंबित आवेदनों की कुल संख्या 18798 है। इसमें सबसे ज्यादा समय सीमा के अंदर ऑनलाइन के माध्यम से लंबित आवेदन ...