पटना, सितम्बर 14 -- ग्राम पंचायत कार्यालयों में स्थापित आरटीपीएस केंद्रों पर कार्यरत कार्यपालक सहायकों की प्रतिनियुक्ति ग्राम पंचायत से अन्यत्र नहीं होगी। इस संबंध में पंचायती राज विभाग के सचिव मनोज कुमार ने सभी जिलाधिकारियों को पत्र भेज कर आवश्यक निर्देश दिया है। पंचायती राज विभाग के सचिव ने कहा है कि आरटीपीएस (लोक सेवाओं के अधिकार अधिनियम) केंद्रों के संचालन एवं ग्राम पंचायत स्तर के आईटी से संबंधित सभी कार्य ई-ग्राम कचहरी, ई-ग्राम स्वराज, ई-पंचायत पोर्टल, निश्चय सॉफ्ट पेार्टल आदि से संबंधित कार्यों के निबटारे के लिए ग्राम पंचायत स्तर पर कार्यपालक सहायक को नियोजित किया गया है। ग्राम पंचायतों के आरटीपीएस केंद्रों पर चार दर्जन से अधिक सेवाओं की सुविधा उपलब्ध है। इन सेवाओं के तहत जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, आवासीय प्रमाण पत्र और अन्य ...