पटना, अगस्त 13 -- राज्य में ग्राम पंचायतों में संचालित आरटीपीएस केंद्रों पर रोजाना औसतन एक लाख 50 हजार से अधिक आवेदन प्राप्त हो रहे हैं। पंचायती राज विभाग का दावा है कि लोक सेवाओं के अधिकार का लाभ लेने के लिए मिले आवेदनों का त्वरित गति से निष्पादन भी हो रहा है। विभाग के अनुसार एक अक्टूबर 2024 से 11 मई 2025 तक कुल 10,93,871 आवेदन प्राप्त हुए। 11 अगस्त, 2025 को बढ़कर इनकी संख्या 16,02,810 हो गई। तीन माह में कुल 5,08,939 आवेदन मिले। 11 अगस्त तक कुल 15,73,087 आवेदनों का निष्पादन हुआ। पहले इन केंद्रों पर आय, जाति, आवासीय प्रमाण-पत्र जैसी 20 लोक सेवाओं का लाभ मिल रहा था। अब उनकी संख्या बढ़कर 65 हो गई है। आवेदनों के निष्पादन में सीवान जिला शीर्ष पर है। वहां प्राप्त 1,72,196 आवेदनों में से 1,69,294 का निष्पादन कर दिया गया है। मधुबनी दूसरे स्थान पर...