बगहा, दिसम्बर 1 -- चनपटिया, नगर संवाददाता। चनपटिया प्रखंड सह अंचल कार्यालय के परिसर में स्थित आरटीपीएस भवन और काउंटरों का अधिकारियों ने औचक निरीक्षण किया। सोमवार को पटना से गृह विभाग के लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी पारुल प्रिया चनपटिया पहुंची। उनके साथ सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के आईटी मैनेजर सिद्धार्थ कुमार भी मौजूद रहे। चनपटिया के राजस्व अधिकारी सुभाष चंद्र मिश्र ने टीम को आरटीपीएस के सभी काउंटरों की व्यवस्था और कार्यप्रणाली का बारी-बारी से निरीक्षण कराया। निरीक्षण के दौरान आरटीपीएस के कार्यप्रणाली से दोनों अधिकारी संतुष्ट दिखे। वही टीन के शेड में संचालित आरटीपीएस काउंटर को देख लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी पारुल प्रिया बिफर गयी।उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि लोक सेवा केंद्रों का संचालन टिन शेड में नहीं होना चाहिए, यह विभागीय मानकों ...