लखीसराय, अगस्त 2 -- बड़हिया, एक संवाददाता। प्रदेश भर में ऑनलाइन माध्यम से बनाए जा रहे दस्तावेजों में आए दिन चौंकाने वाले मामले सामने आ रहे हैं। कहीं कुत्ते के नाम से आवासीय प्रमाण पत्र बन रहा है, तो कहीं ट्रैक्टर वाहन के नाम से प्रमाण पत्र जारी हो रहे हैं। इसी कड़ी में शुक्रवार को बड़हिया प्रखंड कार्यालय स्थित आरटीपीएस काउंटर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया। जिसने प्रशासन को हैरान कर दिया है। जानकारी अनुसार निवास प्रमाण पत्र के लिए प्राप्त हुए दो ऑनलाइन आवेदनों में आवेदक तथा उनके परिजनों के नाम क ख ग और नोकिया विवो आदि दर्शाए गए थे। जबकि उसके साथ संलग्न किये गए पहचान पत्र आदि अलग अलग जिले के हैं। इस मामले की जानकारी आरटीपीएस कर्मियों ने अंचलाधिकारी राकेश आनंद को दी। जिन्होंने मामले को गंभीरता से लेते हुए स्पष्ट किया कि यह किसी शरारती तत्व की...