अररिया, जून 14 -- भरगामा । निज संवाददाता तेज धूप व भीषण गर्मी के बीच शुक्रवार को हिन्दुस्तान टीम भरगामा ब्लॉक परिसर का जायजा लिया। यहां आरटीपीएस काउंटर पर प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आऐ छात्र छात्राओं सहित अन्य प्रमाण पत्र बनवाने वालों की काफी भीड़ थी। सभी गर्मी से बेहाल दिखे। यहां मौजूद समीर, राजेश, इन्द्रांनंद, सुप्रिया आदि छात्र छात्राओं ने बताया कि जेठ माह जैसी गर्मी का एहसास हो रहा है। इन छात्र-छात्राओं का कहना था कि अगर आधार केंद्र और आरटीपीएस काउंटर के आगे सेड बना रहता तो कठिनाई नहीं होती। बताया कि डीएम सहाब जब भरगामा प्रखंड कार्यालय का औचक निरीक्षण किये तो थे तो आरटीपीएस काउंटर के आगे सेड बनाने का निर्देश दिये थे। लेकिन कुछ नहीं हुआ। हालांकि बीडीओ शशि भूषण सुमन ने कहा आरटीपीएस काउंटर व आधार केंद्र के आगे सेड प्रस्तावित है जल्द इसका न...