बांका, नवम्बर 29 -- बांका। एक संवाददाता बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन सोसाइटी अंतर्गत कार्यरत सभी पदाधिकारी एवं कर्मियों को राज्य सरकार द्वारा ग्रुप हेल्थ इंश्योरेंस योजना का लाभ प्रदान किया गया है। इस योजना के अंतर्गत एसबीआई जनरल इंश्योरेंस कंपनी द्वारा सभी कर्मियों के लिए हेल्थ कार्ड जारी किए गए हैं। शुक्रवार को जिला पदाधिकारी नवदीप शुक्ला ने सभी आरटीपीएस कर्मियों को हेल्थ कार्ड का वितरण किया गया। इस अवसर पर उन्होंने सरकार की इस पहल को कर्मचारियों के हित में एक महत्वपूर्ण कदम बताया और कहा कि इससे जरूरत के समय बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्राप्त हो सकेंगी। ग्रुप हेल्थ इंश्योरेंस योजना से आरटीपीएस कर्मियों को आर्थिक सुरक्षा के साथ-साथ गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिलेगा, जिससे वे और अधिक निष्ठा व मनोयोग के साथ अपने कार्यों का निर्वहन क...