भागलपुर, जून 27 -- भागलपुर, मुख्य संवाददाता। बिहार लोक सेवाओं का अधिकार अधिनियम (आरीटीपीएस) के क्रियान्वयन में इस साल भागलपुर का काम सराहनीय रहा है। जिला स्तर पर आरटीपीएस के कामकाज की निगरानी कर रही बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन सोसाइटी ने मई की रैंकिंग जारी की है। इसमें भागलपुर को तीसरे स्थान पर रखा गया है। हालांकि मार्च में दूसरे स्थान पर था। यानी एक कदम नीचे आया है। बक्सर की बादशाहत नंबर एक पर बरकरार है। बांका में सुधार आया है। बांका इस माह दूसरे स्थान पर है। जबकि यह मार्च में पांचवें स्थान पर था। आरटीपीएस के अधिकारी बताते हैं कि आवेदनों का कम निष्पादन होने के चलते रैकिंग में उतार-चढ़ाव आया है। भविष्य में नंबर-1 पर आने का प्रयास किया जा रहा है। भागलपुर के नजदीक के तीन जिले भी टॉप-10 में हैं। इन जिलों में सुपौल 5वें, खगड़िया 6वें और मधेपुर...