अलीगढ़, नवम्बर 28 -- अलीगढ़, कार्यालय संवाददाता। अलीगढ़ आरटीओ में उस समय सभी अलर्ट मोड पर आ गए जब जोनल डीटीसी विदिशा सिंह ने औचक निरीक्षण किया। सुबह वह कई कर्मियों से पहले ही कार्यालय पहुंच गई। देर से आने वालों की क्लास लगाई। कम राजस्व व अन्य व्यवस्थाओं को लेकर दिशा निर्देश दिए। जोनल डीटीसी गुरुवार की सुबह 10:10 बजे आरटीओ कार्यालय पहुंची थीं। उनको देखते ही सभी अलर्ट हो गए। उस समय कुछ अधिकारी व कर्मचारी कार्यालय में नहीं थे। पांच से दस मिनट में वे सब भी कार्यालय पहुंच गए। देरी से आने का कारण जानने के बाद सभी को समय से कार्यालय आने के निर्देश दिए गए। इसके बाद उन्होंने काउंटर, लाइसेंस सेक्टशन, फिटनेस विभाग, फीस कलेक्शन कार्यालय को देखा। उपस्थिति रजिस्टर की जांच की। इसके बाद डीटीआई का निरीक्षण किया यहां पर ट्रेक, एटीएस, स्क्रैप सेंटर देखा। मश...