संभल, दिसम्बर 19 -- आरटीओ प्रवर्तन संदीप कुमार ने गुरुवार को सहायक संभागीय परिवहन कार्यालय कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कार्यालय की साफ-सफाई एवं दैनिक कार्यप्रणाली का जायजा लिया। इस अवसर पर उन्होंने कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि कार्यालय में आने वाले लोगों की समस्याओं का त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करें। उन्होंने विशेष रूप से ड्राइविंग लाइसेंस से संबंधित प्राप्त होने वाली शिकायतों पर तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए। ताकि आवेदकों को किसी प्रकार की अनावश्यक परेशानी न हो। साथ ही कार्यालय व्यवस्था को और अधिक सुव्यवस्थित व पारदर्शी बनाने पर भी जोर दिया। निरीक्षण के दौरान प्रधान सहायक राजवीर सिंह, कनिष्ठ लिपिक शानू अंसारी, विजय गुप्ता सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे। आरटीओ प्रवर्तन ने ...