लखनऊ, जनवरी 29 -- लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। वाहनों के बकाया टैक्स को जमा नहीं करने, बार-बार नोटिस की अनदेखी करने वाले बकायेदारों का नाम, पता और फोटो सोशल मीडिया पर परिवहन विभाग प्रचारित करेगा। आरटीओ ने लखनऊ के दस बड़े बकायेदारों की सूची जारी की गई है। इन बकायेदारों पर प्रति व्यक्ति पौने तीन लाख रुपये तक का बकाया है। इन बकायेदारों की फोटो परिवहन विभाग के सोशल मीडिया हैंडल से भी जारी किया जाएगा। बुधवार को आरटीओ संजय कुमार तिवारी ने बताया कि लखनऊ के 10 बड़े बकायेदारों में अवध विहार कॉलोनी सरोजनीनगर के रहने वाले विंधा के ऊपर 2,79,552 रुपये का बकाया है। इसी कॉलोनी के कुलदीप पर 2,57,025 रुपये, निवाती टोला मड़ियांव के जावेद पर 283465 रुपये का बकाया है। इसके अलावा ओमनगर आलमबाग के सतवंत कौर, रिषि नगर आलमबाग के रामसरन, नई बस्ती सीतापुर रोड की सुशीला,...