हल्द्वानी, जनवरी 29 -- आरटीओ ने चालान काट मां को थमाया हेलमेट, दिया सड़क सुरक्षा का संदेश - महिला का एएनपीआर कैमरे से कटा चालान, आरटीओ दफ्तर में नहीं मिली छूट - सड़क सुरक्षा माह में जागरूकता पर जोर, बच्चों के लिए भी हेलमेट अनिवार्य चालान भी, सीख भी : हल्द्वानी, मुख्य संवाददाता। सड़क सुरक्षा नियमों के पालन को लेकर परिवहन विभाग अब सख्ती के साथ-साथ जागरूकता का संदेश भी दे रहा है। हल्द्वानी में एक ऐसा ही मामला सामने आया, जहां नियम तोड़ने पर लामाचौड़ की महिला का चालान नहीं माफ हुआ, लेकिन आरटीओ ने गांधीगिरी दिखाते हुए उसे नया हेलमेट भेंट कर भविष्य के लिए सीख जरूर दी। बीती 12 जनवरी को 13 वर्षीय बेटी को बिना हेलमेट पहनाए स्कूटी से बाजार निकली लामाचौड़ निवासी दीपा जोशी पर परिवहन विभाग की स्वचालित निगरानी भारी पड़ गई। लामाचौड़ क्षेत्र में लगे ऑटोमेटिक नंबर...