शामली, जुलाई 3 -- बुधवार को आरटीओं सहारनपुर ने सम्भागीय परिवहन कार्यालय का औचक निरिक्षण किया। निरीक्षण के दौरान आरटीओं शंकर जी सिंह ने विभागीय कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए राजस्व बढाने के लिए कहा है। बुधवार को शंकर जी सिंह, आरटीओ सहारनपुर सम्भागीय परिवहन कार्यालय पर सुबह करीब 11 बजे निरीक्षण पहुचें जिससे विभाग के कर्मचारियों में हडकंम मच गया। आरटीओ ने पहले तो कर्मचारियों के कक्षों में जाकर कार्य प्रणाली जायजा लिया। इसके बाद सभी पटलों के लिपिकों उनके पटल संबन्धि जानकारी ली। जिसके बाद आरटीओं ने सभी को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए राजस्व बढाने के दिशा निर्देश भी दिए। यह निरीण तब हुआ जब एआरटीओ अंकित रापूत विभाग के किसी काम से कार्यालय से बाहर गए हुए थे। कोटा निरीक्षण के दौरान सब कुछ ठीक पाया गया। इसके अलावा कर्मीयों को आवश्यक न...