विकासनगर, नवम्बर 29 -- संभागीय परिवहन अधिकारी संदीप सैनी ने शनिवार को उप संभागीय परिवहन कार्यालय विकासनगर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कार्यालय के विभिन्न अनुभागों का निरीक्षण किया। उन्होंने एआरटीओ प्रशासन को ड्राइविंग ट्रेक के लिए सात हजार से आठ हजार स्क्वायर मीटर भूमि का चयन कर उसके हस्तांतरण के संबंध में मुख्यालय से समन्वय करने के निर्देश दिए। आरटीओ सैनी ने निरीक्षण के दौरान बायोमेट्रिक उपस्थिति प्रणाली, कैश रजिस्टर, सेवा का अधिकार रजिस्टर, तथा सीएल रजिस्टर का परीक्षण करते हुए सभी कर्मचारियों को समय पर ऑफिस आने को कहा। आरसी, डीएल के लिए कवर की उपलब्धता एवं व्यवस्था का निरीक्षण किया गया। कार्यालय शहर से दूर है, इस कारण मार्ग में स्पष्ट दिशा-सूचक बोर्ड लगाने को कहा गया। ताकि आमजन को कार्यालय तक पहुंचने में किसी प्रकार...