हल्द्वानी, दिसम्बर 29 -- आरटीओ चालान के नाम पर भेजे गए एक फर्जी लिंक ने उत्तराखंड के हल्द्वानी निवासी व्यक्ति की जिंदगी में भूचाल ला दिया। व्हाट्सएप पर आए मैसेज में दिए गए लिंक को जैसे ही पीड़ित ने खोला, साइबर ठगों ने उसका मोबाइल और बैंक खाता दोनों निशाने पर ले लिया। कुछ ही घंटों में खाते से दो ट्रांजेक्शन में कुल 10 लाख रुपये उड़ा लिए गए। हैरानी की बात यह रही कि पीड़ित को न्याय पाने के लिए 42 दिन तक पुलिस के चक्कर काटने पड़े, तब जाकर मुकदमा दर्ज हुआ। पीड़ित के अनुसार, 16 नवंबर को उसके मोबाइल पर आरटीओ चालान के नाम से एक मैसेज आया, जिसमें लिंक दिया गया था। लिंक खोलते ही मोबाइल में सेव सभी संपर्क नंबरों पर वही लिंक अपने आप भेज दिया गया और फोन अचानक बंद हो गया। यह भी पढ़ें- साइबर ठगों के लिए EOU की नई इंटेलिजेंस यूनिट; इस साल 1 लाख ज्यादा शि...