कानपुर, दिसम्बर 12 -- साइबर ठगों ने एक युवक के व्हाट्सएप नंबर पर आरटीओ चालान के नाम से एपीके फाइल भेजी। युवक ने जैसे ही फाइल खोली तो मोबाइल हैक हो गया। इसके बाद साइबर ठगों ने पीड़ित के खाते से पांच लाख रुपये उड़ा दिये। पीड़ित ने चकेरी थाने में मामला दर्ज कराया है। श्याम नगर के चाणक्यपुरी निवासी गौरव सेठ के अनुसार बीती पांच दिसंबर की शाम को उनके व्हाट्सएप पर एक अनजान नंबर से आरटीओ चालान के नाम से एपीके फाइल भेजी गई। आरटीओ चालान नाम होने से पीड़ित ने फाइल को खोला। जैसे ही फाइल को खोला तो उनका मोबाइल हैक हो गया। कुछ देर बाद उन्होंने दोबारा फोन ऑन किया तो उनके खाते से कई बार में पांच लाख रुपये निकल जाने का मैसेज आया। जिसे देख उनके होश उड़ गये। उन्होंने जानकारी की तो पता चला कि नेट बैंकिंग के माध्यम से रकम निकाली गई है। इसके बाद गौरव ने साइबर ...