लखनऊ, जनवरी 27 -- ट्रांसपोर्टनगर स्थित आरटीओ के फिटनेस सेंटर में अब सिर्फ चालक और वाहन स्वामी को ही प्रवेश मिलेगा। सोमवार को संभागीय निरीक्षक (आरआई) विष्णु कुमार ने फिटनेस सेंटर के बाहर अनधिकृत रूप से खड़े लोगों को पुलिस की मदद से खदेड़ा। साथ ही वहां पर अनाधिकृत रूप से खड़े वाहनों को भी हटवाया। आरटीओ के फिटनेस सेंटर के बाहर अनधिकृत रूप से वाहन और लोगों का जमावड़ा लग रहा था। आये दिन सुरक्षा कर्मियों से बाहरी लोगों की नोकझोंक भी हुई। सोमवार को आरआई विष्णु कुमार ने पुलिस बुलाकर अनाधिकृत रूप से लोगों को खदेड़ दिया। आरआई ने बताया कि आरटीओ संजय कुमार तिवारी के निर्देश पर फिटनेस सेंटर के अंदर सिर्फ वाहन स्वामी और चालक को ही प्रवेश दिये जाने के लिए गार्डों को दिशा-निर्देश दिए। गार्डों से कहा भी कि अगर कोई जबरदस्ती आता है तो तत्काल इसकी सूचना दें।...