लखनऊ, मई 8 -- लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। ट्रांसपोर्टनगर आरटीओ के फिटनेस सेंटर का कामकाज गुरुवार को छठे दिन भी ठप रहा। पोर्टल अपडेशन न होने से एक हफ्ते के भीतर 720 वाहनों की फिटनेस का काम अटक गया है। ट्रांसपोर्टर और वाहन मालिक आरटीओ दफ्तर के चक्कर लगा रहे हैं। वहीं प्रमुख सचिव परिवहन ने मिनिस्ट्री ऑफ रोड ट्रांसपोर्ट एंड हाईवे (मोर्थ) को पत्र लिखकर इसे सुधारने का आग्रह किया है। उम्मीद जताई जा रही है कि शुक्रवार से फिटनेस सेंटर पर कामकाज बहाल हो सकता है। दरअसल, परिवहन विभाग के इंस्पेक्शन एंड सर्टिफिकेशन सेंटर (आईएनसी) पर वाहनों की फिटनेस होती है। इसके लिए बिल्डिंग व अन्य संसाधन सरकार उपलब्ध कराती है तथा आईएनसी का संचालन निजी हाथों में होता है। दूसरी ओर आटोमेटेड फिटनेस स्टेशन(एटीएस) पर भी वाहनों की फिटनेस होती है। लेकिन इनका संचालन पूरी तरह से न...