मुरादाबाद, दिसम्बर 22 -- शहर में यातायात नियमों का उल्लघंन करने वालों पर परिवहन विभाग ने शिकंजा कसा और 200 लोगों के ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित कर दिये। इन लोगों ने एक महीने में लगातार तीन से अधिक बार यातायात नियमों का उल्लघंन किया था। इस पर परिवहन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि हेलमेट न पहनने, सिग्नल जंप करने, गलत दिशा में गाड़ी चलाने पर लाइसेंस निलंबित करने की कार्यवाही की गई। परिवहन विभाग के अनुसार मुरादाबाद जिले में पिछले नौ महीने में बिना परमिट के चलने वाले 150 से अधिक कॉमर्शियल वाहनों का चालान भी किया गया है। परमिट की शर्तों का उल्लंघन करने पर करीब 200 कॉमर्शियल वाहनों का चालान किया गया। आरटीओ अधिकारी राजेश सिंह ने बताया कि यदि कोई भी वाहन चालक तीन से अधिक बार यातायात नियमों का उल्लंघन करता पाया जाता है तो उसका डीएल निलंबित करने का प...