हल्द्वानी, अगस्त 21 -- हल्द्वानी, संवाददाता प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल और ट्रांसपोर्टर एसोसिएशन ने गुरुवार को आरटीओ अधिकारियों की कार्रवाई के खिलाफ आरटीओ दफ्तर में विरोध प्रदर्शन किया। जिलाध्यक्ष विपिन गुप्ता और युवा जिलाध्यक्ष प्रदीप सब्बरवाल के नेतृत्व में ट्रांसपोर्टरों ने आरटीओ सुनील शर्मा और आरटीओ परिवर्तन गुरुदेव सिंह का घेराव किया। व्यापारियों ने आरोप लगाया कि ट्रांसपोर्ट नगर में वाहन खड़े करने पर भी चालान काटे जा रहे हैं। साथ ही, छोटे वाहनों में लदे सामान को जब्त करने, चाबी छीनने और वाहन सीज करने जैसी सख्त कार्रवाइयों पर भी गहरी आपत्ति जताई। व्यापारियों का कहना है कि जब चालानी कार्रवाई ही करनी है तो ट्रांसपोर्ट नगर बनाने का क्या फायदा। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर भविष्य में ऐसी कार्रवाई जारी रही तो वे बड़ा आंदोलन करेंगे...